प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग के करमाटांड़ मोड़ से सीमरा डंगाल ढाका से होते हुए काठीकुंड गुजीशिमल का पथ अत्यंत जर्जर अवस्था में पड़ा है. इस पथ पर करमाटांड़ गांव से ढाका तक दशकों पहले ग्रेड 1 पथ बनाया गया था, जिसमें बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. हल्की बारिश में ही यह पथ तालाब में तब्दील हो जाता है. ढाका गांव से एक किलोमीटर तक ग्रेड 1 पथ बना है, इस पर छोटी पुलिया से काठीकुंड गुजीशिमल पथ तक लगभग 600 फूट छूटी हुई है. इस रास्ते लोग सिमराडंगाल, धोपहाड़, दिगलपहाड़ी, ढाका, मंझलाडीह होते हुए शिकारीपाड़ा, मोहुलपहाड़ी व काठीकुंड आवाजाही करते हैं. क्या कहते हैं ग्रामीण ‘दशकों पहले बनाया गया ब्राह्मणी नदी से ढाका व ढाका से करमाटांड़ मोड़ तक पथ के जर्जर हो जाने से काफी समस्या होती है. खासकर प्रसव रोगी को मोहुलपहाड़ी व शिकारीपाड़ा अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है.’शमसुद्दीन अंसारी’सड़क के जर्जर रहने से दुकान का सामान आदि लाने में काफी परेशानी होती है. सड़क के जर्जर रहने से तीन व चार पहिया वाहन यहां सामान लेकर आना नहीं चाहते हैं, यही वजह है कि दोगुना भाड़ा देकर उन्हें राजी करना पड़ता है.’विजय कुमार साहा’पथ जर्जर रहने से इन रास्तों से होकर कहीं भी जाने आने में कठिनाई होती है, खासकर बरसात के दिनों में तो वाहन लेकर निकलने पर रास्ते में पहिया फंस जाता है.’मानवेल हांसदा ‘दशकों पहले बनी यह पथ पर बने गड्ढों में पानी जम जाता है और आवाजाही कर रहे लोग दुर्घटना का शिकार बनते हैं.’फारूख अंसारी…………………….फोटो 18 शिकारीपाड़ा 1, 2, 3, 4, 5 व 6 जर्जर सड़क व ग्रामीण…………………….
BREAKING NEWS
करमाटांड़ ढाका पथ जर्जर
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग के करमाटांड़ मोड़ से सीमरा डंगाल ढाका से होते हुए काठीकुंड गुजीशिमल का पथ अत्यंत जर्जर अवस्था में पड़ा है. इस पथ पर करमाटांड़ गांव से ढाका तक दशकों पहले ग्रेड 1 पथ बनाया गया था, जिसमें बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. हल्की बारिश में ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement