मसलिया. ग्रामीण क्षेत्र में पोयला बैशाख बांग्ला नववर्ष के दिन से कीर्तन मंडली द्वारा ग्राम परिक्रमा शुरू किया गया है. गांव की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए यहां बैशाख महीना में प्रतिदिन शाम में कीर्तन क र ग्राम परिक्रमा करने की परंपरा है. गांव के गौर मंदिर व विभिन्न मंदिरों से क ीर्तन मंडली खोल करताल के साथ हरे कृ ष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृ ष्ण, हरे हरे कीर्तन गाकर ग्राम परिक्रमा कर रहा है. परंपरा के अनुसार ग्रामीण कीर्तन मंडली को शीतल जल, फूला हुआ चना, गुड़ व मिठाई खिला कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं. ————————–सैकड़ों स्कूलों में एमडीएम बंदमसलिया. प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकन अभियान के समय सैकड़ों स्कूलों में एमडीएम बंद है. प्रखंड के सैकड़ों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में ‘विद्यालय चलें चलायें अभियान’ के समय विभागीय लापरवाही के कारण चावल एवं राशि के अभाव में स्कू ली बच्चों को दोपहर क ा खाना नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय मसलिया, हारोरायडीह, निझोर, झिलुआ, पहाड़गोड़ा, रांगा, तालडंगाल, चौलीटांड़, मानरायडीह, भालका, सिंगारी, रांगामटिया, मकरमपुर, आसनपानी सहित सैकड़ों स्कूलों में चावल व राशि के अभाव में अप्रैल महीने से एमडीएम बंद है. सबंध में प्रखंड कार्यालय मसलिया से मिली खबर के अनुसार चावल एवं राशि नहीं रहने की सूचना विभाग को दी गयी है. आवंटन मिलते ही स्कू लों में पुन: एमडीएम चालू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
वैशाख महीना में कीर्तन से हुआ माहौल भक्तिमय
मसलिया. ग्रामीण क्षेत्र में पोयला बैशाख बांग्ला नववर्ष के दिन से कीर्तन मंडली द्वारा ग्राम परिक्रमा शुरू किया गया है. गांव की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए यहां बैशाख महीना में प्रतिदिन शाम में कीर्तन क र ग्राम परिक्रमा करने की परंपरा है. गांव के गौर मंदिर व विभिन्न मंदिरों से क ीर्तन मंडली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement