पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने 14 माह पूर्व किया था शिलान्याससंवाददाता, दुमकाग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका के अधीन रानीश्वर प्रखंड में पिछले साल बनी पहाडि़हारपुर-बड़ा कामती को जोड़ने वाली सड़क आज पैदल चलने लायक नहीं रह गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क का शिलान्यास 27 फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. शिलान्यास के बाद सड़क बनी, लेकिन बनने के साथ इस सड़क से बोल्डर-चिप्स उखड़ते गये. कार्य की गुणवत्ता सही नहीं रहने की वजह से दो-तीन महीने में ही निर्माण कार्य की कलई खुल गयी. मामले में अब तक जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा किसी तरह का सख्त कदम नहीं उठाया है और न ही इस सड़क की मरम्मती कराने के लिए संवेदक एजेंसी के ऊपर कोई दवाब बनाया गया है. दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?रानीश्वर प्रखंड के आरइओ रोड पडि़हापुर से अमजोरा तक पथ निर्माण कार्य घटिया रहने के मामले को लेकर पडि़हारपुर, बड़ा कामती एवं छोटा कामी सहित आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने आक्रोश है. लोगों कहा कहना है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होना आश्चर्यजनक है. गांव के अब्दुल मुतालिब खान, मुक्ति बागती, चैताली साहा एवं प्रिता साहा आदि ने बताया कि सड़क जर्जर रहने से बहुत परेशानी हो रही है. खासकर मरीजों को लाने-ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.—————-फोटो15-रानीश्वर-रोड-1/2/315-रानीश्वर-रोड- ग्रामीणों की स्टांप तस्वीरें नाम से
BREAKING NEWS
ओके ::::: साल भर में ही चलने लायक नहीं रही सड़क
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने 14 माह पूर्व किया था शिलान्याससंवाददाता, दुमकाग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका के अधीन रानीश्वर प्रखंड में पिछले साल बनी पहाडि़हारपुर-बड़ा कामती को जोड़ने वाली सड़क आज पैदल चलने लायक नहीं रह गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि इस सड़क का शिलान्यास 27 फरवरी 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement