प्रतिनिधि,काठीकुंडपंचायत दिवस पर बड़तल्ला पंचायत में बुधवार को अनाज वितरण के दौरान कुछ लाभुक ने पंचायत सचिव के साथ मारपीट की. पंचायत सचिव मजहरूल हक सूचीबद्ध तरीके से लाभुकों को अनाज दिला रहे थे. इसी दौरान कुछ लाभुकों ने सूची में अपना नाम न होने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि बाघाशोला निवासी लुखीराम हांसदा व खिलौड़ी गांव के मुकेश देहरी ने पंचायत सचिव के साथ मारपीट कर दी. इस घटना के बाद पंचायत सचिव ने काठीकुंड थाने में दोनों के विरुद्व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए काठीकुंड थाना ने लुखीराम हांसदा को हिरासत में ले लिया. वहीं घटना के बाद चावल का वितरण बंद कर दिया गया. जिससे दूर से चावल लेने आये लाभुक परेशान दिखे. उन्होंने बताया कि घटना से पहले उनके कार्ड पर अनाज उठाने के लिए प्रक्रिया पूरी तो कर ली गयी. ऐन मौके पर ही मारपीट हो जाने से उन्हें अनाज नहीं मिल पाया. ———————फोटो15 डीएमके काठीकुंड 2घटना के बाद हंगामा करते पहाडि़या लाभुक
BREAKING NEWS
ओके ::::::: अनाज वितरण के दौरान लाभुक ने की मारपीट
प्रतिनिधि,काठीकुंडपंचायत दिवस पर बड़तल्ला पंचायत में बुधवार को अनाज वितरण के दौरान कुछ लाभुक ने पंचायत सचिव के साथ मारपीट की. पंचायत सचिव मजहरूल हक सूचीबद्ध तरीके से लाभुकों को अनाज दिला रहे थे. इसी दौरान कुछ लाभुकों ने सूची में अपना नाम न होने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement