प्रतिनिधि, सरैयाहाटउत्क्रमित मध्य विद्यालय पदुआडीह में पोशाक वितरण नहीं होने व खाने में अंडा नहीं दिये जाने से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व बच्चों के ग्रामीण अभिभावक ने विरोध जताया है. इनलोगों ने शिकायत की है कि प्राय: सभी स्कूलों में बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया जा चुका है, लेकिन इस विद्यालय के बच्चों को अबतक पोशाक नहीं मिला है. मध्याह्न भोजन में सप्ताह में तीन दिन अंडा देना है जबकि बच्चों के खाना में अंडा दिया ही नहीं जा रहा है. मीनू के अनुरूप सोमवार को बच्चों के खाना में अंडा दिया जाना था पर अंडा नहीं दिया गया. विद्यालय की सचिव सरिता कुमारी ने बताया कि उसे मीनू के विषय में कोई जानकारी नहीं है. बीइइओ ने कहा कि मध्याह्न भोजन की मीनू की जानकारी सभी को गुरू गोष्ठी के दिन दी गयी थी. अगर शिकायत मिली तो उक्त सचिव पर कार्रवाई की जायेगी.–फोटो- सरैयाहाट–टीसी नहीं मिलने पर काटा बवालप्रतिनिधि, सरैयाहाटअष्टम पास छात्रों को परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से मरकुंडा मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बीआरसी भवन के सामने हो हंगामा मचाया साथ ही एक शिकायत पत्र बीईईओ को दिया. जिसमें बताया है कि उच्च विद्यालय में नवम कक्षा में नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ गयी है, जबकि प्रधानाध्यापक सह सचिव के विद्यालय नहीं आने से उसे परित्याण प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. उन्होंने किसी दूसरे शिक्षक को प्रभार भी नहीं दिया है. बीईईओ ने बच्चों से शिकायत पत्र लेकर आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द ही टीसी मिल जायेगा.–फोटो-सरैयाहाट–
BREAKING NEWS
स्कूली बच्चों को नहीं मिली पोशाक
प्रतिनिधि, सरैयाहाटउत्क्रमित मध्य विद्यालय पदुआडीह में पोशाक वितरण नहीं होने व खाने में अंडा नहीं दिये जाने से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व बच्चों के ग्रामीण अभिभावक ने विरोध जताया है. इनलोगों ने शिकायत की है कि प्राय: सभी स्कूलों में बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया जा चुका है, लेकिन इस विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement