संवाददाता, दुमकाइंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित संताल परगना स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर -10 बालक वर्ग में देवघर के जयंत तथा अंडर-16 में गोड्डा के उज्जवल पासवान ने शानदार जीत दर्ज की है. अंडर-10 में जयंत ने दुमका के पियुष भारद्वाज को सीधे सेटों में 21-06 व 21-12 से, अंडर-16 में गौरव पासवान ने अपने ही जिला गोड्डा के उज्जवल पासवान को 21-08 व 23-21 से पराजित किया. अंडर-19 में पाकुड़ के राहुल भारती ने दुमका के शिव सिंह को 21-11 व 21-10 से पराजित किया.महिला वर्ग में गोड्डा की सुरुचि कुमारी प्रथम व शगुफ्ता जौहर ने द्वितीय, दुमका की अंशु पांडेय ने तृतीय, पाकुड़ की आकृति गर्ग ने चतुर्थ एवं दुमका की खुशबू सयादव ने पंचम स्थान प्राप्त किया. पुरुष एकल में देवघर के अंकेश ने दुमका के आकाश कुमार मंडल को, युगल में अंकेश व राहुल भारती की जोड़ी ने दुमका के आकाश कुमार मंडल व शिवम सिंह की जोड़ को सीधे सेटों में 21-10 व 27-21 से हराया. ———————आज हारने वाले की कल होगी जीततीन दिवसीय इस प्रमंडलीय प्रतियोगिता में दुमका, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा एवं पाकुड़ जिले के खिलाडि़यों ने भाग लिया था. समापन समारोह में झारखंड राज्य बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बीएसपी राय एवं सम्मानित अतिथि के रुप में नगर पर्षद की चेयरपर्सन अमिता रक्षित व एसोसियेशन के देवघर जिला अध्यक्ष नीरज सर्राफ मौजूद थे. अतिथियों ने खिलाडि़यों को हार व असफलता से विचलित नहीं होने की अपील की और कहा कि आज हारने वाले की कल जीत होगी. बशर्ते वह अपनी कमियों को दूर करे. आयोजन को सफल बनाने में केएन सिंह, डीएन दास, बीबी गुहा, मो कलीम, जयराम शर्मा, लखी प्रसाद साह, मो हैदर एवं राधे भालोटिया आदि मौजूद थे.———————-फोटो13-दुमका-स्पोर्ट्सविजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करतीं अमिता रक्षित.
BREAKING NEWS
संप प्रमंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित// देवघर के जयंत ने दुमका के पियुष को किया पराजित
संवाददाता, दुमकाइंडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित संताल परगना स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर -10 बालक वर्ग में देवघर के जयंत तथा अंडर-16 में गोड्डा के उज्जवल पासवान ने शानदार जीत दर्ज की है. अंडर-10 में जयंत ने दुमका के पियुष भारद्वाज को सीधे सेटों में 21-06 व 21-12 से, अंडर-16 में गौरव पासवान ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement