प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ादुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर केंदपहाड़ी मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया. बाइक सवार केंदपहाड़ी निवासी बाबूराम मुर्मू पत्ताबाड़ी से अपने घर लौट रहा था़ मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा की ओर से आती एक तेज गति के हाइवा की चपेट में आ गया. जिससे उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने घायल को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भरती कराया तथा बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.————————शिवरूप बने अध्यक्षशिकारीपाड़ा. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रखंड कमेटी के पुनर्गठन के लिए कन्या मध्य विद्यालय में एक सभा आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष शिवरूप हांसदा, सचिव अब्दुल रकीब, उपाध्यक्ष डेविड किस्कू, संयुक्त सचिव शब्बीर अंसारी चुने गये. जिला सचिव अनिल कुमार व जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव ने नवनिर्वाचित सदस्यों को संगठन के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया. मौके पर जिला सचिव संजय कुमार, उज्ज्वल कुमार साह, दीपक हलधर, बबलु पांडे, माणिक गण, दुर्गाचंद्र पाल, व प्रखंड के पारा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे़ —————–फोटेा 10 04 षिकारीपाड़ा 1,2
BREAKING NEWS
हादसा// हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ादुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर केंदपहाड़ी मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया. बाइक सवार केंदपहाड़ी निवासी बाबूराम मुर्मू पत्ताबाड़ी से अपने घर लौट रहा था़ मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा की ओर से आती एक तेज गति के हाइवा की चपेट में आ गया. जिससे उसकी बाइक भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement