दुमका : पूरे देश सहित झारखंड के विभिन्न ईलाकों में बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं के खिलाफ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसियेशन द्वारा समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.
जिलाध्यक्ष बिटिया मांझी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में बिटिया मांझी, शोभा सोरेन, राधा देवी, यमुना देवी, मंगरी देवी, सूरजमुनी देवी, दुलारी मिर्धा, मुन्नी हेंब्रम, वाले टुडू, भुंडा बास्की, अवलियस सोरेन, विमल हांसदा, प्रेम कुमार राणा, बाबूलाल राणा, अहिल्या मांझी, हरदेव राणा, सरला चालक आदि मौजूद थे.