शिकारीपाड़ा : प्रखंड के शहरजोरी गांव में एक खेत की मेढ़ से 55 वर्षीय कासिम मियां की लाश पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है.परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
मृतक के पुत्र कादिर अंसारी के आवेदन पर थाना में शहरजोरी गांव के आजाद मियां, कलाम अंसारी तथा बुचायाम गांव के मंसूर मियां, मौलाना अब्दुल रहीम, सब्दुल मियां, मोहम्मद मियां एवं नजरुल मियां पर गला दबाकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने कांड संख्या 112/13 में इन सबों के खिलाफ भादवि की दफा 302/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.