दुमका : देवघर में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह की सरेआम निर्मम हत्या के विरोध में पार्टी नेताओं ने 28 अगस्त को संताल परगना बंद का ऐलान किया है.
दुमका जिले में अलग–अलग प्रखंडों में तथा जिला मुख्यालय में पार्टी नेताओं–कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. टीन बाजार चौक में पुतला दहन करते हुए दुमका जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि राज्य में विधि–व्यवस्था चौपट हो गयी है.
सरकार की कार्यशैली से अपराधियों–उग्रवादियों का मनोबल बढ़ा है. सरेआम हत्यायें हो रही हैं. इस सरकार के शासनकाल में जनता भय के माहौल में जी रही है. दुमका में पुतला दहन के कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी प्रो शर्मिला सोरेन, केंद्रीय उपाध्यक्ष जोनाथन टुडू, केंद्रीय सदस्य भीम प्रसाद मंडल, ललन मिश्र, राजू गुप्ता, बिहारी, चंदन सिंह, बापी दास, कृष्णा देव, अमित झा, गोलू कुमार, दिलीप किस्कू आदि शामिल थे.
शिकारीपाड़ा में पुतला दहन के कार्यक्रम में वसंत सिंह पहाड़िया, अमन सिंह, जुम्मन अंसारी, प्रशांत मंडल, निकोलस हेंब्रम, पप्पू सिंह, अनिल मुमरू, जोहन सोरेन, बोदीनाथ देहरी, आबेदिन अंसारी, दुलाल सिंह आदि मौजूद थे.
वहीं काठीकुंड में भी गांधी चौक में कार्यकर्ताओं ने देवघर जिलाध्यक्ष की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंक अपनी नाराजगी का इजहार किया. यहां नारायण शर्मा, अनुपम कुमार, अतहर हुसैन, कुंदन भगत, प्रदीप मंडल, माणिक गण आदि मौजूद थे.
जबकि रानीश्वर में आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाये और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया.
रघुनाथपुर मोड़ पर किये गयये पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह,अमन सिंह, दिलीप सिंह, तापस मंडल, गोसायं सोरेन, मनोज राय, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.