ग्रामीणों को हो रही परेशानीतीन माह से नहीं मिल पा रही निर्बाध बिजली प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर में लगातार कई दिनों से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. जिससे रानीश्वर में पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है़ प्रखंड के रानीश्वर बाजार व महेशबाथान गांव में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना चालू है़ कुछ दिन पहले तक दोनों ही गांव में ग्रामीणों को इस योजना से सुबह शाम पेयजल उपलब्ध हो पाता था़, पर पिछले कुछ दिनों से बिजली की आपूर्ति अनियमित रहने से ग्रामीणों को नियमित पानी भी नहीं मिल पा रहा है. गरमी के मौसम में ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी झेलना पड़ रहा है़ रानीश्वर हटिया परिसर के पास पेयजलापूर्ति का पंप हाउस है़ पंप संचालक हारू बागती ने बताया कि बिजली रहने से ग्रामीणों को प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा शाम में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक पंप चला कर पानी उपलब्ध कराया जाता था, पर इन दिनों अनियमित बिजली की आपूर्ति के कारण ग्रामीणों को पानी घंटे भर भी नहीं मिल पाता है़ श्री बागती ने बताया कि यहां तीन महीने से भी अधिक समय से बिजली की आंख मिचौनी जारी है़ लगातार दो तीन घंटे तक भी बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी उपलब्ध नहीं करा पाते हैं़ रानीश्वर पंप हाउस से एक सौ घरों में कनेक्शन है तथा 14 भेट व चार पानी टंकी है़ उधर महेशबाथान गांव में भी बिजली के अभाव में पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है़ ग्रामीण अनिमेश मंडल ने बताया कि सुबह व शाम के समय बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होने पर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पाता है़फोटो 5 डीएमके/रानीष्वररानीष्वर का जल पंप हाउस बिजली के अभाव में बेकार पड़ा
BREAKING NEWS
बिजली की आंखमिचौनी से पेयजलापूर्ति बाधित
ग्रामीणों को हो रही परेशानीतीन माह से नहीं मिल पा रही निर्बाध बिजली प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर में लगातार कई दिनों से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. जिससे रानीश्वर में पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है़ प्रखंड के रानीश्वर बाजार व महेशबाथान गांव में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना चालू है़ कुछ दिन पहले तक दोनों ही गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement