Advertisement
प्रथम सांसद की पत्नी ने डीएसपी से की उच्चस्तरीय जांच की मांग
दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र के प्रथम सांसद रहे स्व लाल हेंब्रम की पत्नी मंगली टुडू ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव से मिलकर 30 मार्च हुई प्राथमिकी मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए लिखा है कि प्रभारी पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन […]
दुमका : दुमका लोकसभा क्षेत्र के प्रथम सांसद रहे स्व लाल हेंब्रम की पत्नी मंगली टुडू ने प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव से मिलकर 30 मार्च हुई प्राथमिकी मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए लिखा है कि प्रभारी पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के पारा 4 में दुमका बंदोबस्त कार्यालय के प्रधान पेशकार शमीम अंसारी पर गंभीर आरोप है, लेकिन प्राथमिकी में उन्हें अभियुक्त नहीं बनाया गया है. उन्होंने सवाल उठाया है कि किसी भी कोर्ट में किसी भी प्रकार का आदेश पेशकार द्वारा ही लिखा जाता है और पदाधिकारी उसमें हस्ताक्षर करते हैं. लेकिन इस मामले में कोर्ट के पेशकार को पूरी तरह बरी कर दिया गया है. इस मामले में किसी पेशकार को आरोपी नहीं बनाये जाने को उन्होंने जांच का विषय बताया है.
उन्होंने पारित आदेश में लिखावट की फोरेंसिक जांच कराने की मांग की है. साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि मामले में इसका रुख प्रतिलिपि प्रशाखा में कार्यरत कर्मियों की ओर कर दिया गया है, ताकि मुख्य आरोपी को बचाया जा सके. मंगली टुडू ने आदेश में लिखावट व हस्ताक्षर से संबंधित फोरेंसिक रिपोर्ट आने तक प्रशाखा में कार्यरत कर्मियों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है.
क्या था मामला : एक ही मामले में दो आदेश पारित होने के इस मामले में सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी अशोक कुमार झा ने 30 मार्च 2015 को नगर थाना में तत्कालीन सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी विनोद बिहारी वर्मा, प्रतिलिपि शाखा में पदस्थापित हरि हेंब्रम, अरुण वर्मा और ब्रज मोहन प्रसाद किरण के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement