प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के जामुगुडि़या पंचायत भवन में 150 पेंशनधारियों का बैंक खाता शनिवार को शिविर लगा कर खोला गया. शिविर में दुलाड़ हेंब्रम, बकिजन जादूपेटिया, मल्दो किस्कू, सुनील हेंब्रम सहित 150 पेंशनधारियों का खाता भारतीय स्टेट बैंक का खाडुकदमा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में 100 रूपये जमा लेकर खोला गया. मौके पर पंचायत के मुखिया गैबरियल मरांडी, ग्राहक सेवा केंद्र के सीएसपी आलम अंसारी, अहमद अंसारी सहित बड़ी संख्या में पेंशनधारी मौजूद थे. ……………………..फोटो 04 शिकारीपाड़ा 4शिविर में पेंशनधारियों का खाता खुलवाते सदस्य. …………………….सीओ ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठकशिकारीपाड़ा. ग्राम प्रधानों की बैठक शनिवार को अंचलाधिकारी मोहन लाल मरांडी की अध्यक्षता में अंचल परिसर में हुई. जिसमें सीओ श्री मरांडी ने ग्राम प्रधानों को राजस्व वसूली की तिथि आधारित प्रतिवेदन देने, गोचर जमीन का अतिक्रमण का प्रतिवेदन देने, पेंशनरों की सूची हल्का कर्मचारी के साथ मिल कर सत्यापन करने, ग्रामसभा की बैठक की पंजी संधारित करने एवं गांव में उत्पन्न छोटी छोटी समस्याओं का निबटारा करने का निर्देश दिया. मौके पर सचिव भीम सोरेन, ग्रीस मुर्मू, अशोक मुर्मू, निताई चंद गोराई, मसीचरण सोरेन, पालों हांसदा, अर्जून राय, शिवलाल किस्कू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
150 पेंशनधारियों का खाता खुला
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड के जामुगुडि़या पंचायत भवन में 150 पेंशनधारियों का बैंक खाता शनिवार को शिविर लगा कर खोला गया. शिविर में दुलाड़ हेंब्रम, बकिजन जादूपेटिया, मल्दो किस्कू, सुनील हेंब्रम सहित 150 पेंशनधारियों का खाता भारतीय स्टेट बैंक का खाडुकदमा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में 100 रूपये जमा लेकर खोला गया. मौके पर पंचायत के मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement