शादी के पूर्व से ही गांव में चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतका के पिता ने दर्ज करायी कथित प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी
सरैयाहाट :सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रामतरी गांव में रविवार को एक नवविवाहिता आरती कुमारी (19 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गयी. इस संबंध में आरती के पिता अमीन महतो ने सरैयाहाट थाना में गांव के ही श्रीकांत महतो पर मिठाई में जहर देकर आरती को मार डालने का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
प्राथमिकी के मुताबिक अमीन महतो की बेटी आरती की शादी 26 फरवरी को हुई थी, जिसे उसके पिता विदा ससुराल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उक्त आरोपी ने उसके पुत्री को मिठाई में जहर मिलाकर खाने दे दिया जिससे उसकी मत्यु हो गयी.
इधर चरचा जोरों पर है कि आरती का शादी से पूर्व इसी गांव के एक युवक श्रीकांत महतो के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शादी के कुछ दिन बाद वह विदा होकर मायके आयी हुई थी. रविवार को उसके पिता उसे ससुराल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उसकी तबियत बिगड गयी और उसकी मत्यु हो गयी. ग्रामीणों की माने तो आरती अपने ससुराल जाना नहीं चाहती थी और उसके पिता उसे ससुराल भेजने पर अडे थे. इसी दौरान उक्त महिला ने आत्महत्या कर ली. बहरहाल पुलिस तहकीकात में जुट गयी है.