12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मियों की समस्याएं निबटेगी

दुमका : झारखंड पुलिस मेंस एसोसियेशन की प्रक्षेत्रीय बैठक शुक्रवार को उपराजधानी दुमका के परिसदन में प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीआइजी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू मौजूद थे. अपने संबोधन में डीआइजी श्री श्रीवास्तव ने कहा […]

दुमका : झारखंड पुलिस मेंस एसोसियेशन की प्रक्षेत्रीय बैठक शुक्रवार को उपराजधानी दुमका के परिसदन में प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीआइजी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू मौजूद थे. अपने संबोधन में डीआइजी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वे पुलिसकर्मियों की समस्याओं से अवगत हैं.

कुछ समस्याएं हैं जो मुख्यालय स्तर से निदान होना है, उसके लिए वे स्वयं भी पहल करेंगे. क्षेत्रीय स्तर पर जो समस्याएं हैं, उसका निदान तत्परता के साथ होगा. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने भी दुमका जिले से संबंधित पुलिसकर्मियों की समस्या का शीघ्र निदान करने की बात कही. बैठक के दौरान संताल परगना प्रक्षेत्र के दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज पाकुड़ के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला व क्षेत्रवार समस्याओं को संगठन के प्रांतीय नेताओं के समक्ष रखा. बारी-बारी से प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश पांडे, महामंत्री जितेंद्र हांसदा, संगठन महामंत्री अमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष माइकल तिर्की, रमाकांत उपाध्याय, विजय कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्री अकबर खान, जयप्रकाश सिंह, प्रक्षेत्रीय मंत्री शिवशंकर तिवारी, सहायक महामंत्री कामेश्वर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश यादव, क्षेत्रीय मंत्री उदय सिंह ने अपने विचारों को रखा तथा सांगठनिक एकता की बदौलत अपनी समस्याओं के निदान पर जोर दिया.

इस क्रम में मुख्य रूप से दो तीन वर्षों से टीए-डीए का भुगतान नहीं किये जाने, पुलिस बल की कमी रहने, पुलिस बैरक का अभाव, पुलिस लाइन में अस्पताल, चिकित्सक व एंबुलेंस की कमी पर ध्यानाकृष्ट दिलाया गया. प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार से आश्वासन मिला है और उम्मीद है कि इन समस्याओं का निदान जल्द हो जायेगा. लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि हम पुलिस कर्मी भी पूर्व की तरह अनुशासनबद्ध रहकर अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण रूप से सुदृढ़ होकर भ्रष्टाचार मुक्त पुलिस व्यवस्था को कायम करे.

सफल आयोजन में दुमका जिला पुलिस मेंस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी सिंह, उपाध्यक्ष बाल्मिकी पाठक, स्टेफन सोरेन, हरिदास टुडू, रोबेन किस्कू, संजीव शर्मा, साजिद खान, शशिभूषण राय, कमलेश शर्मा, मुन्ना तिवारी का भरपुर सहयोग रहा. कार्यक्रम में मंच का संचालन गौरकांत झा ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel