17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिजला मेला// दौड़ में मनोज बास्की व अर्जुन हांसदा ने मारी बाजी

प्रतिनिधि, दुमकाजनजातिय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को मेला प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, बलून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 50 मीटर की दौड़ में मनोज बास्की ने प्रथम, राजकिशोर हांसदा ने द्वितीय, अर्जुन हांसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, […]

प्रतिनिधि, दुमकाजनजातिय हिजला मेला महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को मेला प्रांगण में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, बलून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 50 मीटर की दौड़ में मनोज बास्की ने प्रथम, राजकिशोर हांसदा ने द्वितीय, अर्जुन हांसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 100 मीटर की दौड़ में अर्जुन हांसदा, नरेश सोरेन ने द्वितीय, करण मुर्मू ने तृतीय स्थान, जलेबी दौड़ में संजय किस्कू ने प्रथम, आशीष हेंब्रम ने द्वितीय, लल्लू मुर्मू ने तृतीय स्थान, बोरा दौड़ में रंजन हेंब्रम ने प्रथम, दिनेश हांसदा ने द्वितीय, विशाल हांसदा ने तृतीय, तीन पैर की दौड़ में विशाल हांसदा व प्रमोद हेंब्रम ने प्रथम, विलियम मुर्मू व शलीम हेंब्रम ने द्वितीय, सूरज सोरेन व शिवबाबू हेंब्रम ने तृतीय तथा बलून प्रतियोगिता में लल्लू मुर्मू ने प्रथम, रंहन हेंब्रम ने द्वितीय व नरेश सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकू, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डॉ रामवरण चौधरी के अलावे खेलकूद समिति के सदस्य उमाशंकर चौबे, वरूण कुमार, दिनेश प्रसाद, विद्यापति झा, अरविंद साह, शैलेंद्र सिन्हा, सुमिता सिंह, वंदना श्रीवास्तव, देवानंद सोरेन, दीपक कुमार झा, विमल भूषण गुहा आदि मौजूद थे. …………………………फोटो21 दुमका 23दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें