प्रतिनिधि, दुमकाग्याहरवां एनआइटीएटी टेस्ट 2015 का आयोजन शनिवार को एनआइआइटी केंद्र में आयोजित किया गया. जिसमें दुमका के अलावे देवघर, पाकुड़, बासुकिनाथ, शिकारीपाड़ा, साहिबगंज, बरहड़वा, गोड्डा, काठीकुंड, हसंडीहा, जामा, ममसलिया व नोनीहाट आदि के कुल 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. टेस्ट में परीक्षार्थियों से नबंरिकल एबिलिटी, वरवल एबिलिटी, लॉजिकल रिजनिंग व प्रोबलम सॉलविंग से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे, जिसके आधार पर छात्र अपने पर्सनालिटी टेस्ट जैसे रिजल्ट ऑरियंटेशन एवं टीम वर्क के बारे में पता कर सकते हैं. देश के 300 केंद्रों में एक साथ आयोजित इस टेस्ट में कुल 2 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इस टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को एक स्कोर कार्ड तथा टॉप 1000 के अंदर आने वाले को विश्वनाथ आनंद द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र, मेरिट रिकॉग्नाईजेशन सर्टिफिकेट, आइटी एसिसमेंट स्कोर कार्ड, पर्सनालाइज्ड कैरियर कंसलटेेशन, जॉब फेयर पास तथा 30 हजार तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. इस परीक्षा का परिणाम 25-26 फरवरी तक जारी किया जायेगा. टेस्ट के सफल संचालन में विकास कुमार साव, अशोक गोप, सुदीप साहा, विश्वजीत कुमार, चीरंजीव नयन झा, ज्योत्सना कुमारी, भीम कुमार का योगदान सराहनीय रहा.
लेटेस्ट वीडियो
एनआइटीएटी टेस्ट में 90 छात्र-छात्राएं हुए शामिल
प्रतिनिधि, दुमकाग्याहरवां एनआइटीएटी टेस्ट 2015 का आयोजन शनिवार को एनआइआइटी केंद्र में आयोजित किया गया. जिसमें दुमका के अलावे देवघर, पाकुड़, बासुकिनाथ, शिकारीपाड़ा, साहिबगंज, बरहड़वा, गोड्डा, काठीकुंड, हसंडीहा, जामा, ममसलिया व नोनीहाट आदि के कुल 90 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. टेस्ट में परीक्षार्थियों से नबंरिकल एबिलिटी, वरवल एबिलिटी, लॉजिकल रिजनिंग व प्रोबलम सॉलविंग से संबंधित […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
