प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाऐतिहासिक ग्राम मलूटी के विकास व टेराकोटा स्थापत्य कला में निर्मित मंदिरों के संरक्षण के लिए झारखंड राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक निदेशक सुनील कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को दौरा किया़ इस दौरान प्रबंध निदेशक ने मंदिरों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मंदिरों व आसपास में उगे झाडि़यों को हटवाने तथा गंदगी की सफाई कराने का निर्देश दिया. सफाई के लिए 10 स्थानीय व्यक्तियों को दैनिक मजदूरी पर बहाल करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया़ बीडीओ अमित बेसरा ने बताया कि मलूटी के विकास व मंदिरों का संरक्षण का खाका स्थानीय व्यक्तियों से मिलकर तैयार किया गया है़ जिसे प्रबंधक निदेशक व पर्यटन सचिव विमर्श के बाद अंतिम रुप देंगे. मलूटी के मंदिरों के जानकार एवं संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले गोपाल दास मुखर्जी ने टीम के समक्ष तारापीठ से मलुटी तक बस सेवा शुरू करने, मलूटी गांव व मंदिरों के आस पास सोलर लैंप की व्यवस्था करने, मलूटी में रोजगार के लिए शॉपिगं कॉम्पलेक्स की व्यवस्था तथा मलूटी के प्रचार प्रसार के लिए दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर डीसी मोड़, पत्ताबाड़ी चौक, लोड़ीपहाड़ी, सुड़ीचुआं में साइनबोर्ड लगाने की मांग रखी. मौके पर जेटीडीसी के राजीव रंजन के अलावा सीओ मोहनलाल मरांडी, पंचायत के मुखिया श्याम मरांडी, गोपाल दास मुखर्जी, बबलू चटर्जी आदि उपस्थित थे.————————————फोटो 06 शिकारीपाड़ा 1/2/3
BREAKING NEWS
जेटीडीसी के एमडी ने किया मलूटी का दौरा // कहा, मलुटी में पर्यटन विकास की कवायद होगी तेज
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाऐतिहासिक ग्राम मलूटी के विकास व टेराकोटा स्थापत्य कला में निर्मित मंदिरों के संरक्षण के लिए झारखंड राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक निदेशक सुनील कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को दौरा किया़ इस दौरान प्रबंध निदेशक ने मंदिरों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मंदिरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement