17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रांडेड से कम कारगर नहीं है जेनेरिक दवाइयां

संवाददाता, दुमकासदासिव प्रसाद मेमोरियल व्याख्यानमाला का आयोजन बुधवार को दुमका के जोहार मानव संसाधन केंद्र में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीवरपुल (इंगलैंड) के रहने वाले चिकित्सक डॉ धुनी सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि राम मनोहर लोहिया अस्पताल की पूर्व रेजिडेंट सर्जन डॉ नीलिमा मुर्मू ने संबोधित किया. डॉ सोरेन ने कहा कि जेनेरिक दवाइयांे […]

संवाददाता, दुमकासदासिव प्रसाद मेमोरियल व्याख्यानमाला का आयोजन बुधवार को दुमका के जोहार मानव संसाधन केंद्र में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीवरपुल (इंगलैंड) के रहने वाले चिकित्सक डॉ धुनी सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि राम मनोहर लोहिया अस्पताल की पूर्व रेजिडेंट सर्जन डॉ नीलिमा मुर्मू ने संबोधित किया. डॉ सोरेन ने कहा कि जेनेरिक दवाइयांे का उपयोग भारत में कम है. इन दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. ब्रांडेड की तुलना में यह किसी मायने में कम कारगर नहीं होती. मानव शरीर के लिए जेनेरिक दवाइयों की उपयोगिता सर्वोत्तम है.डॉ नीलिमा ने कहा कि जेनेरिक दवाइयों के संबंध में भ्रांतियां फैलायी गयी है, जिस कारण इसका उपयोग कम होता है. उन्होंने कहा कि केरल, राजस्थान और तमिलनाडु में तो राज्य सरकार सिर्फ जेनेरिक दवाइयां ही प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि शेष राज्यों में भी जेनेरिक दवाइयों की असीम संभावना है और इसके लिए नीतिगत फैसले लिए जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि पारासिटामोल जेनेरिक दवाई ही है. लेकिन आज ब्रांडेड कंपनी जेनेरिक दवा को दबा रही है. कार्यक्रम में फादर सोलोमन, अधिवक्ता सीएन मिश्रा, रेड क्रॉस के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, अमरेंद्र सुमन, दीपनाथ साह आदि मौजूद थे. संचालन ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र सिन्हा ने किया.———————फोटो28 दुमका 01———————व्याख्यायनमाला को संबोधित करते डॉ धुनी सोरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें