दुमका: शिवपहाड़ स्थित वेस्टर्न इंगलिश स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें लंबी रेस, म्यूजिकल चेयर, तीन पैरों की दौड़, एक पैर से दौड़ आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बालक वर्ग की दौड़ में विमल दत्ता व मुकेश मंडल क्रमश: विजेता व उप विजेता बने. वहीं बालिकाओं के लिए आयोजित एक पैर की दौड़ में डोली मुर्मू जीती.
सांस्कृतिक कार्यक्र म के तहत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नाटक के अलावा गीत-संगीत व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये. सांस्कृतिक प्रस्तुति में संचिता शर्मा, लवली, मनीषा, मयंक आदि ने पुरस्कार जीते. राधा तेरी चुनरी…. कभी अलविदा ना कहना… जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य से बच्चियों ने मन मोह लिया. कार्यक्रम में मंच संचालन दिव्य प्रभा एवं राधा कुमारी ने किया. अंत में विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार दुबे ने पारितोषिक प्रदान किया तथा क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश झा, अर्जुन यादव, आलोक अंबष्ट, रोमेन दे, अंजन कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, कुंज कुमार, अजीत मंडल, उत्तम शर्मा, पूजा कुमारी, निशु कुमारी, सालेहा फरहात, राखी, श्वेता सिंह, शाहनबाज आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका अहम रही.