प्रतिनिधि, रामगढ़पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ के ब्लॉक मैदान में एक जनसभा की. श्री मरांडी ने सभा में जामा विधानसभा प्रत्याशी सुकलाल सोरेन के पक्ष में झाविमो को मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 28 माह में हरसंभव विकास की कोशिशें की, जबकि बाद में भाजपा झामुमो की सरकारों ने झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा हक 14 माह में हर योजनाओं में घोटाला किया गया है, कोयला खदान, बालूघाट नीलामी जैसे दर्जनों घोटाले किये हैं. झाविमो की सरकार बनते ही जांच होगी और दोषी को जेल भेजा जायेगा. साथ ही बालू नीलामी रद्द कर इसे ग्रामसभा के हवाले कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के छह माह हो गये हैं, लेकिन काला धन अभी भी विदेशों में शान बनी हुई है. उन्होंने कहा कि दुमका झामुमो की जागीर नहीं. अगर हेमंत की ताकत है तो अपने गृह जिले से चुनाव लड़कर दिखाएं, मैंने तो कोडरमा से सांसद बनकर दिखा दिया. उन्होंने भ्रष्टाचार,भय मुक्त, खुशहाल झारखंड के लिए झाविमो को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है. मौके पर रमेश मुर्मू, मोहन साह, आसामी लायक, जीतलाल राय, शैलेंद्र हांसदा आदि मौजूद थे.———————फोटो18-डीएमके-बाबूलाल मरांडी.
BREAKING NEWS
चुनाव// बाबुलाल मरांडी ने रामगढ़ में की चुनावी सभा/ कहा: जेवीएम की सरकार बनी, तो घोटालेबाज होंगे जेल में
प्रतिनिधि, रामगढ़पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ के ब्लॉक मैदान में एक जनसभा की. श्री मरांडी ने सभा में जामा विधानसभा प्रत्याशी सुकलाल सोरेन के पक्ष में झाविमो को मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 28 माह में हरसंभव विकास की कोशिशें की, जबकि बाद में भाजपा झामुमो की सरकारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement