शिकारीपाड़ा : कुलकुलीडंगाल के लिपीपाड़ा, मांझपाड़ा, बागानटोला, रायटोला के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान धीरेन किस्कू की अध्यक्षता में वोट बहिष्कार को लेकर एक बैठक की़ इस बैठक में ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर रोष जताया और कहा कि बिजली नहीं तो वोट नहीं.
लगभग तीन वर्ष पूर्व राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली लगाये जाने का काम आरंभ हुआ तो लोगों में खुशी का माहौल था, लेकिन इस दौरान इन चार गांवों को छोड़ दिया गया जिससे ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया. बिजली को लेकर कई बार प्रखंड से जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात रहा.
मौके पर हरिमोहन मिर्धा, धनेश्वर राय, निर्मला देवी, वीणा देवी, मीरु बेसरा, तुलसी मरांडी, शिवानी मुर्मू, पानमुनी मरांडी, दीना राय, जयदेव राय, रीना देवी, गुड्डू बेसरा, मालोती बेसरा, होपनी पावरिया आदि मौजूद थे़
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा कांग्रेस के पार्टी प्रत्याशी राजा मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड अध्यक्ष हाबिल मुर्मू के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इसके तहत प्रत्याशी श्री मरांडी गुजीसीमल, बालीजोर, पत्ताबाड़ी, कुशपहाड़ी, बरमसिया, मोहुलपहाड़ी जाकर ग्रामीणांे से मिले तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की़ अभियान में जिला महासचिव असीम मंडल, राजू हेंब्रम, सुरेंद्र सोरेन, प्रेम मुर्मू, शब्बीर अंसारी, फिरोज अंसारी आदि शामिल थे़