प्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड गांधी चौक पर दुकान करने वालों और कुछ ग्रामीणों ने मिल कर श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में रहने वाले एक व्यक्ति को हटाने का लिखित आवेदन स्थानीय थाने में दिया है. ग्रामीण सुगंधी पाल, अरुण पाल, रमेश पाल, मुकेश कुमार नाग, बलदेव रजक, सूर्यनारायण भगत, प्रशांत मंडल, रिंकू कुमार नाग सहित अन्य ने हराधन मंडल पर हर वक्त नशे में रह कर लोगों के साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार महतो से उक्त व्यक्ति को काली मंदिर से हटाने की मांग की है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर इस बाबत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.————————एनबीजेके ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविरप्रतिनिधि, काठीकुंडनवभारत जागृति केंद्र द्वारा सीबीएम के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. लोकनायक जयप्रकाश नेत्र अस्पताल दुमका के चिकित्सक मो इसलाम एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 लोगों की नेत्र जांच की गयी. वहीं काठीकुंड में लगने वाले हाट के पास विकलांग टीम संताल परगना कला केंद्र द्वारा विकलांगता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को देखने के लिए आस्ट्रेलिया सीबीएम से डेविड सेम, तेरेसा, बंगलुरु से प्रेमा, नीरज बाग, उत्तरप्रदेश से शशि, राकेश, एनबीजेके के सचिव गिरजा व्यास, मयंक भूषण, कुमार राजन आदि मौजूद थे.————————–फोटो 20 डीएमके काठीकुंडएनबीजेके द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविर में उपस्थित लोग
BREAKING NEWS
नशे में गाली-गलौज करने का आरोप
प्रतिनिधि, काठीकुंडकाठीकुंड गांधी चौक पर दुकान करने वालों और कुछ ग्रामीणों ने मिल कर श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में रहने वाले एक व्यक्ति को हटाने का लिखित आवेदन स्थानीय थाने में दिया है. ग्रामीण सुगंधी पाल, अरुण पाल, रमेश पाल, मुकेश कुमार नाग, बलदेव रजक, सूर्यनारायण भगत, प्रशांत मंडल, रिंकू कुमार नाग सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement