10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन रहेंगे मौजूद

दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय समिति द्वारा तय कार्यक्रम तहत संताल परगना प्रमंडलीय समिति की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार एक सितंबर को सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रमंडलीय संयोजक विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिव कुमार दबास्की, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार […]

दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय समिति द्वारा तय कार्यक्रम तहत संताल परगना प्रमंडलीय समिति की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार एक सितंबर को सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रमंडलीय संयोजक विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिव कुमार दबास्की, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार तथा मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र गंधर्व ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. देर शाम तक इंडोर स्टेडियम को सम्मेलन में आनेवाले नेताओं-कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगायी जा रही थी.

मंच पर विशाल बैनर लगाया जा रहा था. महासचिव सह संयोजक श्री सिंह ने बताया कि इस प्रमंडलीय समिति की बैठक सह सम्मेलन में पंचायत समिति से लेकर जिला स्तर तक के अध्यक्ष सचिव, केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, पूर्व विधायक व विधायक, पूर्व सांसद तथा सांसद भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे जिससे पार्टी विस चुनाव में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें