दुमका: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के पीजी प्रिवियस सत्र 2012-13 के छात्रों ने बुधवार को वीसी से मिलकर कुलपति प्रो डा कमर अहसन से गणित के 4,5 व 8 की पेपर की पुन: परीक्षा लेने की मांग की. पीजी प्रिवियस के प्रकाश कुमार ने कहा कि पीजी प्रिवियस में गणित विषय में हुए परीक्षा बहिष्कार से उनकी परीक्षा खराब हुई थी. डा अहसन ने कहा कि पुर्न परीक्षा नहीं ली जायेगी.
जब पीजी प्रिवियस की परीक्षा होगी उसी समय ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी होगी. कहा कि प्रावधान के अनुसार परीक्षा बहिष्कार के बाद पुन: परीक्षा नही लिया जाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसे निर्णयों तथा बरती गयी लापरवाही से विवि प्रशासन पर पहले से ही 76 केस चल रहे हैं. ये सभी केस में बिना रेगुलेशन के ही पढ़ाई व एमएड के रिजल्ट निर्गत करने संबध में किया गया है.
जिसका खामियाजा वर्तमान में झेलना पड़ रहा है. कहा कि छात्रों की समस्या को परीक्षा बोर्ड में रखकर विचार किया जायेगा. तत्काल छात्र कक्षा कर आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते है. मौके पर प्रति कुलपति डा रामयतन प्रसाद मौजूद थे.