बासुकिनाथ : बासुकिनाथ में 82 लाख की लागत से बाइपास सड़क बनायी जायेगी. यह पीसीसी सड़क होगी. यह दर्शनियां टीकर से सरडीहा तक होगी. हालांकि यह सुविधा इस सावन में तो लोगों को नहीं मिल पायेगी, लेकिन यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले सावन में यह सुविधा बहाल हो सकेगी.
तब तक जर्जर सड़क पर ही लोगों को सफर करना होगा. बता दें कि सावन में बासुकिनाथ शहर में नो इंट्री होने के कारण सभी वाहन इसी रास्ते से गुजरतीं हैं. आरइओ के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बायपास रोड के अवशेष 1300 मीटर लंबी पीसीसी रोड निर्माण के लिए विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही निविदा निकाली जा सकती है. उन्होंने बताया कि पूर्व में सड़क मरम्मत के लिए विभाग के शीर्ष 2515 की मद से स्वीकृति दी गयी थी. स्थानीय विधायक हरिनारायण राय ने भी इस सड़क के निर्माण की मांग की है.