रानीश्वर : झारखंड-बंगाल सीमा वीरभूम जिले के मुहम्मद बाजार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भाजपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव के बाद भी गांव-घर झोड़ दिये हैं. सात अप्रैल को मुहम्मद बाजार में पंचायत चुनाव का नोमिनेशन करने को लेकर हुए झंझट से बंगाल पुलिस ने सैकड़ों भाजपा कार्यकताओं के नाम पर वहां के थाने में मामला दर्ज किया था. उसके बाद कई भाजपा कार्यकताओं को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. ऐसे में कई भाजपा कार्यकर्ता घर छोड़ कर विभिन्न जगहों में शरण लेने को विवश थे.
झारखंड सीमा के महेशखाला गांव में रहनेवाले भाजपा कार्यकर्ता के घर से बंगाल पुलिस द्वारा पार्टी का झंडा उतारने व धमकी दिये जाने का मामला सामने आने पर यहां की समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी ने महेशखाला में चुनाव पूर्व सभा कर बंगाल के सीमा क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओं का हौसला बढ़ाया था. इसका लाभ बंगाल के संगठन को भी मिला था.
बहुत सारे पंचायतों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव भी जीता. पर सत्तारुढ़ दल के प्रभाव को लेकर बंगाल पुलिस की नजर भाजपा के इन कार्यकताओं पर है. ऐसे कई भाजपा कार्यकर्ता गांव-घर छोड़कर बाहर रह रहे हैं. सीमा क्षेत्र के चरिचा, मुहम्मद बाजार, भुतुड़ा, रामपुर, कापिश्टा, हिंगलो, आंगारगड़िया, पूरातनगाम, सेकेड्डा आदि पंचायतों के भाजपा कार्यकता गांव-घर से बाहर ही रह रहे हैं.