प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद विभाग की खुली नींद
Advertisement
जमीन पर बैठ परीक्षा देने वाले छात्रों को मिला बेंच
प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद विभाग की खुली नींद रामगढ़ : प्रखंड में इन दिनों 103 मध्य विद्यालयों में जैक की ओर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है. भतोड़िया ए पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहेजना में सोमवार को आठवीं के कुल नामांकित 23 में से 22 छात्र परीक्षा में […]
रामगढ़ : प्रखंड में इन दिनों 103 मध्य विद्यालयों में जैक की ओर से आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है. भतोड़िया ए पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहेजना में सोमवार को आठवीं के कुल नामांकित 23 में से 22 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. सभी छात्र-छात्राओं बैंच में बैठकर परीक्षा देते दिखे गये. इस विद्यालय में विगत दो दिन पहले आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को नीचे बैठ कर परीक्षा देना पड़ रहा था, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा सोमवार को छात्रों के लिए बेंच और डेस्क की व्यवस्था कर दी गयी.
गाइड लाइन के अनुसार नहीं ली जा रही परीक्षा
प्रखंड के 103 मध्य विद्यालयों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में हो रही है. शिक्षा विभाग द्वारा गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है. अमरपुर पंचायत के उत्कमित मध्य विद्यालया रैडा में कुल नामांकित 26 बच्चों में से 23 उपस्थित हुए. जहां एक बेंच पर गाइड लाइन के अनुसार दो छात्र को बिठाना था. वहीं, तीन-तीन छात्रों को बिठा कर परीक्षा लिया गया. वही परीक्षा के दौरान पारा शिक्षक सह सचिव उमाकांत राय विद्यालय से गायब दिखे. इस मामले मे बीइओ सुशीला हांसदा ने बताया कि परीक्षा में गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले सचिव के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement