मसलिया : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 फरवरी को बेटी घर में अकेली थी. पत्नी के साथ ससुराल गये थे़ शाम के करीब सात बजे गांव के ही 23 वर्षीय युवक निरजंन राय ने घर घुस कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया है़ पीड़िता के हल्ला करने पर बगल घर के लोग पहुंच जाने पर आरोपित फरार हो गया. 21 को बेटी ने पूरी जानकारी दी.
22 को पंचायत बुलायी. पर फैसला नहीं होने के पर मामला दर्ज करा दिया. कांड संख्या 8/2018 धारा 376 दो आइपीएस 4/6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है़ पीड़िता का मेडिकल जांच भी करायी गयी है़ इधर, आरोपित युवक निरंजन राय को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर दुष्कर्म करनेवाले युवक की शादी दूसरी लड़की से इसी माह होनेवाली थी.