उप नियंत्रक श्रीमती तिर्की सबसे पहले यूनिवर्सल एजेंसी पहुंची. जहां उक्त पेट्रोल पंप के पार्टनर क्रमश: मुकेश अग्रवाल-मनोज अग्रवाल से उनके कागजात के साथ-साथ तमाम मापक उपकरणों की जांच की. जांच के बाद वे संतुष्ट होकर निकलीं.
बाद में वे लोग टाटा शोरूम स्थित पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने कहा कि अन्य पेट्रोल पंप का भी बारी-बारी से एक अंतराल पर औचक निरीक्षण होगा. निरीक्षण में मापतौल निरीक्षक प्रदीप कुमार एवं अन्य मौजूद थे.