35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने ही बेटे को 13 वर्ष में बना दिया था नक्सली दस्ते का सदस्य

डीएसपी ने किया खुलासा राहुल उर्फ सुमन देहरी की मां पीसी दी खुद नक्सली संगठन में लंबे समय से रही हैं शामिल एरिया कमांडर के रूप में पीसी दी नक्सली संगठन में बहुत पहले से ही रही है सक्रिय 2012 में राहुल को उसने ही संगठन से जोड़ा था, ताला दा के दस्ते में था […]

डीएसपी ने किया खुलासा

राहुल उर्फ सुमन देहरी की मां पीसी दी खुद नक्सली संगठन में लंबे समय से रही हैं शामिल
एरिया कमांडर के रूप में पीसी दी नक्सली संगठन में बहुत पहले से ही रही है सक्रिय
2012 में राहुल को उसने ही संगठन से जोड़ा था, ताला दा के दस्ते में था राहुल
दुमका : दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के महुआगढ़ी के रहने वाले राहुल को महज 13-14 साल में ही नक्सली दस्ते में शामिल कराया गया था. खेलने-कूदने व पढ़ाई-लिखाई करने की उम्र में उसे बंदूक ढोने के लिए नक्सली संगठन में उसे खुद उसकी मां ने ही लाने का काम किया था. पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने खुलासा किया कि उसकी मां पीसी दी (पति रविंद्र देहरी) पहले से ही नक्सली संगठन में थी और एरिया कमांडर के रूप में सक्रिय थी.
2012 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ राहुल उर्फ सुमन देहरी दुमका, गोड्डा एवं पाकुड़ जिले में 11 बड़े नक्सली वारदातों में नामजद रहा है. नक्सली संगठन में वह ताला दा के दस्ते का सदस्य रहा और हार्डकोर नक्सली के रूप में वारदातों को अंजाम देने में भी भूमिका निभाता रहा.
काठीकुंड थाना कांड संख्या 55/13, 2 जुलाई 2013, भादवि की धारा 147, 148,149, 326, 307,302,427,379, आर्म्स एक्ट 27 एवं सीएलए एक्ट 17 (एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड)
काठीकुंड थाना कांड संख्या 105/14, 25 अक्तूबर 2014, भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 332, 353, 427
गोपीकांदर थाना कांड संख्या 20/14, 7 सितंबर 2014, भादवि की धारा 147, 148, 149, 435 व 427, 17 सीएलए एक्ट 13 यूएपी एक्ट
गोपीकांदर थाना कांड संख्या 01/16, 12 जनवरी 2016, भादवि की धारा 147, 148, 149, 435 व 427, 17 सीएलए एक्ट 13 यूएपी एक्ट (बोरापहाडी-सहारो में 3 जेसीबी जलाया)
गोपीकांदर थाना कांड संख्या 011/16, 4 अप्रैल 2016, भादवि की धारा 342, 335 एवं 34 (परिवर्तित 13 यूएपी)
सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 72/15, 10 अक्तूबर 2015, भादवि की धारा 147, 148, 149, 120 बी, 307, 302, 124 ए, आर्म्स एक्ट 25 1 बी, ए, 26, 27 एवं 35 एवं 17 सीएलए एक्ट
सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 61/16, 02 अक्तूबर 2016, भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 307, 302, 124 ए, आर्म्स एक्ट 25 1 बी, ए, 26, 27 एवं 35 एवं 17 सीएलए एक्ट (मुठभेड़ में दो जवान शहीद)
रामगढ़ थाना कांड संख्या 122/14, 10 अक्तूबर 2014, भादवि की दफा 147, 148, 149, 452, 436, 17 सीएलए एक्ट एवं 10 व 13 यूएपी एक्ट.
शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 40/14, 25 अप्रैल 2014, भादवि की दफा 147, 148, 149, 326, 307, 335, 302, 379, 427 व 121, आर्म्स एक्ट की धारा 27, 3/4 विस्फोटक अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट तथा 13 यूएपी एक्ट.(पोलिंग पार्टी पर हमला, ब्लास्ट व 6 हथियारों की लूट )
शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 127/14 भादवि की दफा 147, 148, 149, 307, 353, 427, आर्म्स एक्ट की धारा 27, विस्फोटक अधिनियम की धारा 3/4 एवं 17 सीएलए एक्ट.
दुमका में अभी 60-70 नक्सली!
दुमका के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल कन्हैयालाल को जो गुप्त सूचना मिली थी, उसके मुताबिक सोमवार को काठीकुंड थाना क्षेत्र के उपर पूजाडीह-कुरचो के आसपास पहाड़-जंगल में 60-70 की संख्या में माओवादी बैठक कर रहे थे. इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अभियान के लिए एएसपी अभियान इमानुएल बास्की के नेतृत्व में टीम गठित की थी. सूचना सही मिली और एक नक्सली राहुल उर्फ सुमन देहरी धर दबोचा गया.
दुमका के बड़े नक्सली वारदातों में था संलिप्त
राहुल की तलाश काठीकुंड में पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार एवं उनके अंगरक्षकों की 2 जुलाई 2013 को की गयी हत्या व हथियारों की लूट के साथ-साथ शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी में लोकसभा चुनाव के दौरान 24 अप्रैल 2014 को पोलिंग पार्टी पर हमला करने पांच पुलिसकर्मियों समेत तीन अन्य मतदानकर्मियों की हत्या व हथियारों की लूट करने, गोपीकांदर के सहारो-बोरापहाड़ी में सड़क निर्माण कार्य में लेवी न मिलने पर तीन जेसीबी को जला डालने के साथ-साथ सुंदरपहाड़ी में मुठभेड़ के दौरान दो जवानों की हत्या कर देने का भी आरोपी रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें