एक साथ दो पदों का लाभ लेने का मामला
Advertisement
पंसस पर कार्रवाई की मांग को लेेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
एक साथ दो पदों का लाभ लेने का मामला बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड चोरखेदा पंचायत भवन के सामने गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य सह जल सहिया ललिता देवी के विरोध में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण संतोष मंडल, गौतम कुमार, दिलीप मंडल, सुरेश मंडल, सरोज मंडल, लखन मंडल, बालेश्वर मंडल, श्रवण मंडल, अमर मंडल आदि ने […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड चोरखेदा पंचायत भवन के सामने गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य सह जल सहिया ललिता देवी के विरोध में जमकर हंगामा किया. ग्रामीण संतोष मंडल, गौतम कुमार, दिलीप मंडल, सुरेश मंडल, सरोज मंडल, लखन मंडल, बालेश्वर मंडल, श्रवण मंडल, अमर मंडल आदि ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पंचायत में जल सहिया के पद पर भी कार्यरत हैं. जनप्रतिनिधि होने के बावजूद दोनों पद का लाभ प्राप्त कर रहा है. लोगों ने बताया कि कर्मियों की मिलीभगत से उसके पति मदन मंडल ने फर्जी हस्ताक्षर कर ग्रामसभा कराकर ग्रामीणों को झांसे में रखकर तथा जल सहिया बन गयी है.
तपन मंडल की विधवा ने बताया कि उसे छह सौ रुपये पेंशन की राशि मिली थी. जिसमें से तीन सौ रुपये उसने धोखे से ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया, पंचायत सचिव आदि की मिलीभगत से पंचायत में विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है. विकास योजनाओं में खुलेआम पैसे की मांग की जाती है. लोगों को बिना बुलाये ही घर-घर घूम कर फर्जी हस्ताक्षर करा कर ग्रामसभा कर रहा है. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कराने एवं पंचायत समिति सदस्य पर कार्रवाई कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement