Dhanbad News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र की एक 50 वर्षीया महिला ने वर्षीय शेरू खान (40) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. पीड़ित महिला की शिकायत पर शेरू खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और महिला को मेडिकल के लिए धनबाद भेजा गया है. आरोपी ऑटो चालक है, जो फरार है. जानकारी के अनुसार एसबीआइ चिरकुंडा शाखा के पीछे रहने वाले शेरू खान की हरकतों से मोहल्ले के लोग परेशान रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी उसने एक महिला के साथ बदतमीजी की थी, कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका मन बढ़ गया.
घर में अकेले थी महिला, पति गया था बाजार
शुक्रवार को महिला घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर शेरू खान ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला का पति कहीं गया हुआ था और बेटा भी बाजार गया था. घटना के बाद उसने परिजनों को पूरी बातों से अवगत कराया. पीड़ित महिला परिजन के साथ चिरकुंडा थाना शुक्रवार शाम में गयी और पूरी घटना की जानकारी दी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस घटना के बाद से ही प्रयासरत है, लेकिन वह फरार बताया जा रहा है. इस घटना से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है