Dhanbad News : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी के अभियंता अविनाश श्रीवास्तव द्वारा कोलकर्मी सह जनता श्रमिक संघ के सीवी एरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोलकर्मियों ने दहीबाड़ी ओसीपी में हंगामा किया. विरोध भी जताया. यूनियन के सदस्यों ने कहा कि श्री सिंह अभियंता की उम्र से काफी बड़े हैं, लेकिन, पद का रौब दिखा कर सम्मान में ठेस पहुंचायी है. इधर, अभियंता ने प्रदर्शन कर रहे कर्मियों के पास पहुंच कर गलती का एहसास किया. पीड़ित कर्मी से गले मिले. उसके बाद मज़दूर शांत हुए और काम पर लौटे. मौके पर बबलू दास, दयामय उपाध्याय, यदुनंदन मिश्रा, सफीर खान, राजेंद्र महतो, गोपिन टुडू, योगेश राजभर, एकराम अंसारी, मोइद्दीन, लालमोहन दास, फूलचंद महतो, अखिलेश राय, धनंजय दुबे, कालिदास सोरेन, अमर नोनिया आदि थे.
सांसद से मिले आउटसोर्सिंग से प्रभावित ग्रामीण
गोविंदपुर क्षेत्र में प्रस्तावित आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप से प्रभावित होने वाले गावों के ग्रामीणों ने मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने सांसद से यह भी कहा कि स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतों से बगैर वार्ता किये ही बीसीसीएल प्रबंधन जबरन कंपनी की बाउंड्रीवाल करना चाहता है, जो न्यायसंगत नहीं है. प्रभावित गांव ब्राह्मणडीहा, देवघरा, ऊपर देवघरा, सूड़ियाडीह, बाबूडीह, खरखरी, माथाटांड़, तारगा के रैयतों के आग्रह पर सांसद ने सभी ग्रामीणों को न्याय दिलाने को आश्वासन दिया. सांसद ने तत्काल गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम से दूरभाष पर वार्ता कर रैयतों के साथ अन्याय नहीं करने की हिदायत दी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि विकास रवानी, मनीष सिंह, सुभाष सिंह, दिलीप मिश्रा, संजय महतो, कैलाश रवानी, सोनू कुमार, राकेश गयाली, राजू सिंह, उमेश रवानी, शेख अमन, शेख सद्दाम, प्रेम कुमार तिवारी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है