29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News निरसा विधायक का दावा : एमपीएल में जल्द शुरू होगा सेकंड यूनिट का काम

Dhanbad News निरसा विधायक का दावा : एमपीएल में जल्द शुरू होगा सेकंड यूनिट का काम

Dhanbad News कभी औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान रखने वाली निरसा का ख्याति पुनः प्राप्त हो सकती है. बहुत जल्द निरसा में एमपीएल का सेकंड यूनिट चालू होगा. सेकंड यूनिट लगाकर आठ सौ कर दो 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू करेगी.

उक्त बातें शुक्रवार को निरसा स्थित भाकपा माले कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक अरूप चटर्जी ने कही. इस दौरान उनके साथ विस्थापित भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1050 मेगावाट बिजली का उत्पादन एमपीएल करती है. एमपीएल में सेकंड यूनिट चालू करने में जमीन अधिग्रहण का भी समस्या नहीं है. साथ ही प्लांट लगाने के लिए जो जो मूलभूत सुविधा चाहिए वह सारी सुविधाएं निरसा में मौजूद है. सड़क एवं रेलवे दोनों ही मार्ग उपलब्ध है. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि एमपीएल के सेकंड यूनिट चालू हो जाने के बाद शेष बचे विस्थापित को एवं स्थानीय लगभग 8000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. यह हमेशा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इस संबंध में मैंने टाटा पावर प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंहा को पत्र भी लिखा है तथा उनसे बात भी हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द सर्वे टीम जाकर स्थिति का अवलोकन कर रिपोर्ट देगी. उस आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. झारखंड सरकार भी टाटा पावर को प्लांट बढ़ाने में हर संभव सहयोग करेगी.

प्रदूषण पर होगा नियंत्रण

विधायक ने कहा की नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से एमपीएल प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण पर भी काम करेगी. इससे निरसा के लोगों को रोजगार के साथ-साथ प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. श्री चटर्जी ने कहा कि निरसा जामताड़ा रोड फोरलेन में तब्दील हो जाएगा. जब एमपीएल से 2650 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा तो कोयले की खपत भी बढ़ेगी. ऐसी स्थिति में निरसा के हाइवा मालिकों को भी फायदा होगा. निरसा जामताड़ा रोड के फोरलेन होने से कोयलांचल से संथाल परगना की दूरी भी काफी कम हो जाएगी तथा लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी. प्रेस वार्ता में अमल मिश्रा, राम मोदी, विश्वनाथ रविदास, साहेब लाल हेंब्रम, ज्योत्सना तिवारी, मनोज सिंह, दिलीप हेंब्रम, राजू लोहार, विधुसुदन मोदी, रोशन मिश्रा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel