10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बीएसएस महिला कॉलेज में 2025 से पहले के सभी लेखा रिकॉर्ड गायब

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज के लेखा विभाग से वर्ष 2025 से पहले के सभी लेखा रिकॉर्ड गायब हैं.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज के लेखा विभाग से वर्ष 2025 से पहले के सभी लेखा रिकॉर्ड गायब हैं. मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गये हैं. कॉलेज के शासी निकाय के सचिव सह शिक्षाविद सदस्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम राजेश कुमार और शासी निकाय के अध्यक्ष सह सांसद ढुलू महतो को लिखित शिकायत सौंपी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉलेज के अकाउंट विभाग से 2025 से पहले के सभी वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जान-बूझकर गायब कर दिये गये हैं. सचिव ने प्राचार्या डॉ करुणा और वर्तमान बर्सर सह वाणिज्य विभाग के शिक्षक विद्याभूषण को सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

कैशियर के कार्यभार संभालने से इंकार करने पर हुआ खुलासा

परतें तब खुलनी शुरू हुईं, जब कॉलेज के लाइब्रेरियन सह प्रभारी कैशियर शशि भूषण ने कैशियर का कार्यभार संभालने से इंकार कर दिया. उन्होंने शासी निकाय के सचिव को शिकायत कि वित्त विभाग से 2025 से पहले के सभी महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को रद्दी घोषित कर कबाड़ में बेच दिया गया है. इन रिकॉर्ड में लेजर बुक, कैश बुक, खरीदारी से संबंधित बिल, रसीदें और अन्य वित्तीय दस्तावेज शामिल हैं. शशि भूषण का कहना था कि बिना किसी सूचना और लिखित आदेश के रिकॉर्ड को इस तरह नष्ट किया जाना नियमों के विरुद्ध है. रिकॉर्ड के अभाव में वे कैशियर का दायित्व नहीं निभा सकते हैं. उन्होंने मामले के लिए प्राचार्या और बर्सर को जिम्मेदार ठहराया.

प्रारंभिक जांच में आरोप सही मिले

शशि भूषण की शिकायत पर शासी निकाय के सचिव ने प्रारंभिक जांच करायी, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन और शासी निकाय में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि को दे दी गयी है. आरोप के बारे में पूछे जाने पर प्राचार्या डॉ करुणा ने इस विषय पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इधर, सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि मामला केवल प्रशासनिक लापरवाही का नहीं, बल्कि गंभीर वित्तीय अनियमितता का है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की है और जल्द ही शासी निकाय की आपात बैठक बुलाने की बात कही है.

सत्येंद्र कुमार सिंह, सचिव, शासी निकाय ने कहा कि पूर्व कैशियर शशि भूषण की शिकायत पर मैंने जांच की थी. 2025 से पहले तक के सभी रिकॉर्ड गायब हैं. प्राचार्या डॉ करुणा और बर्सर विद्याभूषण जिम्मेदार हैं. मैंने शासी निकाय अध्यक्ष सह सांसद ढुलू महतो और एसडीएम राजेश कुमार को लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel