Dhanbad News : धकोकसं ने बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को 74 सूत्री मांग पत्र सौंप कर क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर तत्काल रोक की मांग है. संगठन मंत्री कहा कि क्षेत्र से जुड़ी ज्वलंत एवं गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया है. कहा कि गोविंदपुर क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों की समस्या अत्यंत गंभीर है. इससे न केवल कोयला उद्योग की बहुमूल्य संपत्ति को भारी क्षति हो रही है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. अवैध कनेक्शनों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कहा कि गोविंदपुर क्षेत्र द्वारा प्रतिमाह लगभग दो करोड़ का विद्युत बिल का भुगतान किया जाता है, जो क्षेत्र पर एक अत्यधिक आर्थिक बोझ है. मौके पर संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

