बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत का काम पूरा हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने रिटेनिंग वाल व एप्रोच के लिए 1.43 करोड़ रुपये का भुगतान रेलवे को कर दिया है. शनिवार से ओवरब्रिज पर छोटी गाड़ियां चलने लगेंगी. शुक्रवार को टू व्हीलर के लिए बैरिकेडिंग खोल दी गयी थी. डेड़ माह के लंबे अंतराल के बाद शनिवार से शहर को राहत मिलेगी. बैंक मोड़ फ्लाइओवर व श्रमिक चौक का लोड घटेगा. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि छह माह पहले लगातार हो रही बारिश से ओवरब्रिज की रिटेनिंग वाल टूट गयी थी और एप्रोच रोड थोड़ा धंस गया था. रेलवे ने इसकी मरम्मत के लिए 1.43 करोड़ का प्राक्कलन भेजा.
गया पुल नये अंडरपास के लिए नहीं मिला डिजाइन
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि गया पुल नये अंडरपास के लिए अब तक डिजाइन नहीं मिला है. रेलवे ने जो ऑब्जर्वेशन मांगा था, उसका जवाब दे दिया गया है. डिजाइन अप्रूव होने के बाद अंडरपास का काम शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

