Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी-बलियापुर मुख्य सड़क पर लेदाहरिया के समीप शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार आमझर बलियापुर निवासी फूचन उर्फ विलास गोप (19) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि आमझर से चार युवक पतलाबाड़ी में लगे बिनोद मेला देखने के बाद देर रात एक बाइक संख्या जेएच 10 सीवी 9040 में सवार होकर अपने घर आमझर लौट रहे थे. उसी क्रम में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उसमे चारों युवक पुल के नीचे गिर गये. उसी दौरान फूचन गोप उर्फ विलास गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीनों घायल हो गये. सूचना पाकर केलियासोल के मुखिया राजीव मंडल ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर चारों को धनबाद भेज दिया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. इधर, शनिवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया. परिजन दहाड़ मार मार कर रो रहे थे. मृतक गांव के स्व मंटू गोप एवं नैना देवी का पुत्र था. मृतक अपने दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था. अन्य घायल दो युवक मृतक के ममेरे भाई बताये जाते हैं. उनमें दो घायल बलियापुर क्षेत्र के कारीटांड़ गांव के रहने वाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

