Dhanbad News : लोयाबाद के झिल्ली ग्राउंड के अवैध उत्खनन के मुहाने को देखने के लिए जा रहे सिजुआ क्षेत्र के नोडल अधिकारी अशोक कुमार व बांसजोड़ा कोलियरी प्रभारी प्रबंधक दिनेश कुमार व अन्य कर्मियों को शुक्रवार महिलाओं ने घेर लिया. महिलाएं अधिकारियों के साथ बदसलूकी से पेश आयीं. अधिकारियों के साथ मारपीट किये जाने की खबर है. महिलाओं के द्वारा किये गये कड़े विरोध के बाद अधिकारी बैरंग लौट गये. बांसजोड़ा कोलियरी पीओ ने इस संबंध में लोयाबाद थाना में शिकायत की है. नोडल अफसर अशोक कुमार ने बताया कि वह वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कोलियरी अधिकारियों के साथ झिल्ली ग्राउंड में यह देखने जा रहे थे कि कोयला तस्करों द्वारा पुनः अवैध मुहाना खोल तो नहीं दिया गया है. वह जैसे ही बांसजोड़ा रोड से उतर कर ग्राउंड जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक करीब एक डेढ़ सौ महिलाओं ने उनलोगों को घेर लिया. कहा कि उधर महिलाएं शौच के लिए जाती हैं, उधर कहां जा रहे हैं फोटो खींचने. उसके बाद महिलाएं बदसलूकी पर उतर आयीं. उसके बाद सभी ने वहां से वापस लौट जाना ही बेहतर समझा. कोयला तस्करों ने मुहाना
बंद किये जाने के कारण महिलाओं को जुटा रखा था : नोडल अधिकारी
उन्होंने बताया कि उनलोगों के उक्त स्थान पर जाने की जानकारी कोयला तस्करों को हो गयी थी, इसलिए तस्करों ने वहां पर इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को जुटा रखा था. कहा कि घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गयी है. इस संबंध में बांसजोड़ा कोलियरी पीओ मंतोष कुमार कुंडू ने बताया कि नोडल अफसर के साथ घटना घटी है. शिकायत पुलिस से कर दी गयी है. लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है