Dhanbad News: बलियापुर मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज 1 के शीतलपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर जलने से पिछले तीन दिनों से 41 गांवों में जलापूर्ति ठप है. इससे हजारों की आबादी परेशान है. योजना के तहत शीतलपुर, बाघमारा, दुधिया, ब्राह्मणडीहा, आमझर, सिंदूरपुर समेत 41 गांवों में जलापूर्ति हो रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि फिल्टर प्लांट में पंप जलने के कारण गांवों में जलापूर्ति बाधित है. इस संबंध में भिखराजपुर पंचायत के सदर मुश्ताक आलम का कहना है कि नियमित जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौकटांड़ के उमेश रजवार का कहना है कि गांव में एक हजार की आबादी है. बावजूद जलापूर्ति बहाल नहीं हुई है. सिंदूरपुर के अशोक मुखर्जी ने कहा कि सिंदूरपुर गांव में पांच सौ की आबादी है, लेकिन लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है. यही स्थिति रही, तो पेयजल व स्वच्छता विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
मोटर के मरम्मत के लिए भेजा गया है : जेई
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी का कहना है कि मोटर को मरम्मत के लिए भेजा गया है. मोटर ठीक होते ही जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है