7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: लोहड़ी पर शक्ति मंदिर में उतर आया मिली पंजाब

पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर की सुख-समृद्धि की कामना, गिद्दा व भंगड़ा पर मचा धमाल

नयी फसल के तैयार होने की खुशी में पंजाबी समुदाय की ओर मनाया जाने वाला त्योहार लोहड़ी धनबाद में भी मंगलवार को धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर शक्ति मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पंजाबी समुदाय के साथ ही गैर पंजाबी समुदाय के लोग भी खुशियां मनाने पहुंचे. त्योहार को लेकर मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. यहां विधि-विधान के साथ लोहड़ी जलायी गयी. परंपरा के अनुसार लोगों ने अग्नि की परिक्रमा कर उनमें गुड़, रेवड़ी, बादाम, तिल, चूड़ा डालकर सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर ढोल-ताशों के साथ जमकर गिद्दा- भांगड़ा किया गया. एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दी गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.

मंत्रोच्चार के साथ प्रज्वलित की गयी अग्नि

शक्ति मंदिर के पुजारी मुकेश पांडे, संतोष पांडे, राधेश्याम पांडे एवं जमुना पांडे के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना की गयी. मंत्रोच्चार के साथ अग्नि प्रज्वलित की गयी. इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी व सचिव अरूण भंडारी ने लोहड़ी जलाकर सबको बधाई दी. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में गुड़, रेवड़ी, बादाम, तिल, चूड़ा डाल कर इसकी परिक्रमा की गयी. इस दौरान लोहड़ी के गीत सुर मुंदरिये तेरा कौन विचारा, दुल्हा भट्टी वाला…, दे दे माई लोहड़ी, तेरी जीवे जोड़ी आदि आये गये.

गणेश वंदन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत, जमा गिद्दा-भांगड़ा का रंग

यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हितेश श्रीवास्तव ने गणेश वंदना कर की. उसके बाद माता रानी के कई भजन गाये. वहीं झांझरा मंगवायियां मुल्तान तो.. पंजाबी गीत पर शुभी बावेजा एंड टीम ने गिद्दा-भांगड़ा का रंग जमाया. टीम में श्रेया, कोमल, दीपशिखा, अमीषा, अदिति, तान्या, नेहा पार्वति व नेहा शामिल थीं. लाेहड़ी के एक से बढ़कर एक गीतों पर सभी जमकर थिरके.

बुजुर्गों का किया गया सम्मान

इस अवसर पर 75 से 95 साल के बुजुर्गों को मंदिर कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में वनखंडी मिश्र, सुरेंद्र ठक्कर, इंदिरा साहनी, बीएन सिंह, जनक सबलोक, मनमोहन वर्मा शामिल थे. कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरूण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, उपाध्यक्ष राजीव सचदेवा, साकेत साहनी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र ठक्कर, दिनेश पुरी, रूप किशोर टंडन, अशोक अरोड़ा, रवि गंडोत्रा, दीपक चोपड़ा, सोमनाथ प्रूथी, ब्रजेश मिश्रा, गौरव अरोड़ा, जितेंद्र मालाकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel