Dhanbad News : सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर पैच आउटसोर्सिंग होकर पुरानी सड़क को चालू करने, सड़क पर जल छिड़काव समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार ग्रामीणों ने बीसीकेयू के बनैर तले प्रोजेक्ट का तीन घंटे तक काम ठप रखा, जिससे परियोजना का ओबी परिवहन कार्य बाधित हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क बंद होने से आवागमन में परेशानी हो रही है. प्रबंधन सड़क को चालू कर उस पर लाइट की व्यवस्था, सड़क की दोनों ओर सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी पर लगाये. सड़क जाम व काम ठप होने की सूचना पर प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उसमें सड़क चालू करने पर सहमति बनी. उसके बाद प्रबंधन ने पुरानी सड़क को फिलहाल डोजर से समतल करा कर चालू कराया. वहीं समझौते में प्रबंधन ने प्रोजेक्ट होकर पूर्व से आने-जाने वाली पुरानी सड़क को 15 दिनों के अंदर बनाने, पानी का छिड़काव करने, लाइट लगाने एवं गार्ड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. वार्ता में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, प्रबंधन की ओर से पीओ अनिल कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में दिलीप चक्रवर्ती, मोतीलाल हेंब्रम, रंजीत यादव, गौतम रवानी, भुनेश्वर कुमार, युधिष्ठिर रवानी, संदीप कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है