11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक बिल्डिंग में मरीजों के लिए लगेगी दो लिफ्ट

भवन प्रमंडल को सौंपी गयी प्राक्कलन तैयार करने की जिम्मेवारी, गायनी, इएनटी समेत अन्य विभाग को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करने से पहले शुरू हुई लिफ्ट लगाने की कवायद

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में गायनी, इएनटी समेत विभिन्न विभागों को शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है. पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में इन विभागों की ओपीडी के साथ इंडोर सेवा के संचालन की तैयारी है. इससे पूर्व अस्पताल प्रबंधन पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में कमियों को दूर करने की दिशा में कार्य शुरू किया है. वर्तमान में पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में मरीजों को ऊपर लेकर जाने के लिए लिफ्ट नहीं है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने बिल्डिंग में दो नया लिफ्ट लगाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में भवन प्रमंडल के अधिकारी शनिवार को स्पॉट विजिट के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. टीम में शामिल अधिकारियों ने पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने के लिए स्थान का चयन कर लिया है. लिफ्ट के लिए प्राक्कलन तैयार करने की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल के अधिकारियों को सौंपी गयी है.

डीएमएफटी की राशि से लगेगी लिफ्ट व रैंप का होगा निर्माण :

डीएमएफटी की राशि से पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में नया लिफ्ट लगाने व रैंप बनाने की योजना है. इसे लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पहले ही स्वीकृति दे दी है. उनके निर्देश पर ही लिफ्ट व रैंप बनाने की कवायद शुरू हुई है. आने वाले कुछ माह में लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया पूरी कर मरीजों का इलाज शुरू करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है.

मरीजों की भीड़ कम करने के लिए बनायी गयी शिफ्टिंग की योजना :

बता दें कि वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की पुरानी बिल्डिंग में सभी विभागों की इंडोर सेवा चल रही है. जगह कम और उसके हिसाब से मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इंडोर के साथ ओपीडी के मरीजाें को परेशानी होती है. इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने पुरानी बिल्डिंग में संचालित कुछ विभागों को नयी बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. गायनी, इएनटी समेत अन्य विभागों को पीजी ब्लॉक के बिल्डिंग में शिफ्ट करने से पुराने अस्पताल के भवन में मरीजों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel