Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के परसबनिया गांव की दो चचेरी बहनें और गांव के ही दो सहोदर भाई पिछले चार दिनों से लापता है. इससे उसके परिजन चिंतित हैं. दोनों युवतियां सिंदरी कॉलेज सिंदरी में बीए सेमेस्टर सिक्स की छात्रा है. परिजनों के अनुसार घर में कॉलेज जाने की बात कह कर दोनों चार दिन निकली थी. फिर वापस नहीं लौटी. गांव के ही दो सहोदर भाई भी उसी दिन फरार है. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चलने पर गुरुवार को परिजनों ने बलियापुर थाना पहुंच कर शिकायत की. परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ दोनों चचेरी बहनों को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है. इधर, शिकायत मिलने के बाद मामले को लेकर बलियापुर पुलिस रेस हो गयी है. पुलिस ने दोनों युवकों के अभिभावकों को थाना बुलाकर इस बाबत पूछताछ की. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जाता है. पुलिस दोनों युवतियों को जल्द बरामद करने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

