26.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएल : पीएम केयर्स फंड में एक दिन का मूल वेतन देंगे कर्मी

बोकारो : कोरोना वायरस के निबटने के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी अपना एक दिन का मूल वेतन पीएम केयर्स फंड में देंगे. अप्रैल 2020 के एक दिन का मूल वेतन काट कर मई 2020 में पीएम केयर्स फंड में दिया जायेगा. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल प्रबंधन ने शुक्रवार को जारी किया है़ इससे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो : कोरोना वायरस के निबटने के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी अपना एक दिन का मूल वेतन पीएम केयर्स फंड में देंगे. अप्रैल 2020 के एक दिन का मूल वेतन काट कर मई 2020 में पीएम केयर्स फंड में दिया जायेगा. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल प्रबंधन ने शुक्रवार को जारी किया है़ इससे पहले सेल स्तर पर कर्मियों का एक दिन का वेतन 30 करोड़ रुपया पीएम केयर्स फंड में दिया गया था़ उसके बाद बीएसएल ने सीएसआर के तहत जिला आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपया दिया था़सेल कॉरपोरेट ऑफिस से 10 अप्रैल को बीएसएल में लेटर आया था.

इसमें एक दिन का मूल वेतन पीएम केयर्स फंड में देने की बात कही गयी थी़ उसी लेटर के आलोक में बीएसएल ने सर्कुलर निकाला है, जिसमें कर्मी अपना एक दिन का मूल वेतन देंगे. यह सभी बीएसएल कर्मी के एक दिन का बेसिक पे होगा़ इसमें टैक्स नहीं लगेगा़ बीएसएल प्रबंधन ने सर्कुलर में सभी कर्मियों से इस आपदा की घड़ी में सहयोग करने की अपील की है. कोरोना की जंग में बीएसएल-सेल हर कदम पर खड़ा दिख रहा है.

बीएसएल अधिकारी पर निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप

टीबीएस विभाग के दो दर्जन से अधिक कर्मियों ने लिखा पत्रवरीय

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के टीबीएस विभाग के कर्मियों ने सीजीएम-पीएफ कुमुद कुमार ठाकुर पर कोराना संक्रमण के दौरान ड्यूटी में निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है़ टीबीएस विभाग के एलबी शर्मा, एस भूषण, एके सिंह, अनिल कुमार राम, एम पाल, आर मीणा सहित दो दर्जन से अधिक कर्मियों ने बीएसएल के कार्यकारी निदेशक-पीएंडए को इस संबंध में पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है़ पत्र में कर्मियों ने कहा है : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में बीएसएल प्रबंधन ने राहत प्रदान करने के लिए सर्कुलर निकाला था़ लेकिन, सीजीएम-पीएफ ने इसकी अनदेखी की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels