Dhanbad News: दो साल पूर्व गायब किशोरी को बलियापुर पुलिस ने गोविंदपुर से बरामद कर लिया है. किशोरी के भाई ने इस संबंध में बलियापुर के ही राजकुमार कुंभकार पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. इधर, आरोपी युवक युवती को गोविंदपुर में एक भाड़े के मकान में रखकर मजदूरी करता था. बलियापुर पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर पहुंची और किशोरी को बरामद कर लिया. शुक्रवार को किशोरी को मेडिकल जांच के लिए धनबाद ले जाया गया. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी में जुटी हुई है.
नाबालिग के साथ गिरफ्तार युवक को भेजा जेल
बलियापुर बरमुड़ी गांव की एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार गोविंदपुर गोरगोरो गांव के 18 वर्षीय युवक काजल गोराईं को बलियापुर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. बरामद किशोरी को मेडिकल जांच के लिए धनबाद ले जाया गया. दो दिन पूर्व मामले के आरोपी युवक उक्त किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले गया था. किशोरी की मां ने इसकी शिकायत बलियापुर पुलिस में की थी. बताया जाता है कि युवक व किशोरी दूर के रिश्तेदार हैं. मामला प्रेम संबंध का बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है