Dhanbad News : शहर के 12 सबस्टेशनों से रविवार को दो घंटे पावर सप्लाई बंद रहेगी. इसकी जानकारी जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दी है. बताया कि रविवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड से सुबह के नौ बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इस दौरान हीरापुर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी, नावाडीह, पॉलिटेक्निक, भूली, बरवाअड्डा, कांड्रा, राजगंज, बगुला बस्ती, कुसुम विहार व सुगियाडीह सबस्टेशन को होने वाली बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
आज तीन घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति :
पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर काशीटांड़-बरवाअड्डा कांड्रा, टुंडी, राजगंज पावर हाउस से रविवार की सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण बरवाअड्डा, मेमको मोड़, बड़ाजमुआ, खरनी, चरकपत्थर, कुलबेड़ा, यादवपुर, बिराजपुर, कुर्मीडीह, सत्यम नगर, विज्ञान विहार कालोनी, बजरंग विहार कॉलोनी, पांडेय बरवा, बड़ापिछरी, उदयपुर, जयनगर, सोनरिया, आसनबनी वन, तिलैया, मरिचो, चुटियारो, गोरगा समेत टुंडी व राजगंज क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता रजनीश कुमार ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

