Dhanbad News: लिंडसे क्लब, हीरापुर में शिल्पे अनन्या त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका की ओर से 28 फरवरी से दो मार्च तक तीन दिवसीय चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पुस्तक मेला (लिटिल मैगजीन मेला) का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को क्लब परिसर में प्रेस कांफ्रेंस में शिल्पे अनन्या पत्रिका के संपादक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो डॉ दीपक कुमार सेन ने बताया कि पुस्तक मेले में नौ राज्यों के 70 लेखक, साहित्यकार व कवि भाग लेंगे. इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल, असम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा के लेखक भाग लेंगे.
सीएमडी व कुलपति करेंगे उद्घाटन
28 फरवरी को शाम चार बजे मेला का उदघाटन बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता तथा विशिष्ठि अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो रामकुमार सिंह करेंगे. उद्घाटन के पश्चात वर्तमान समय में साहित्यकारों की भूमिका विषय पर परिचर्चा होगी. पुस्तक मेले में रोजाना शाम छह बजे से रात नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. भरत नाट्यम के विशेषज्ञ प्रो राहुल देव मंडल ल बाउल गायिका शाश्वती चटर्जी शामिल होंगी.
क्या-क्या कार्यक्रम होंगे
आयोजन समिति के सचिव सह भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काशी नाथ चटर्जी ने बताया कि प्रथम दिन शिल्पे अनन्या पत्रिका का विमोचन, प्रो डॉ दीपक कुमार सेन पर लिखित पुस्तक का विमोचन, दूसरे दिन प्रभात फेरी क्लब से रणधीर वर्मा चौक निकाली जायेगी. तत्पश्चात कविता, कहानी, साहित्यिक व लघु पत्रिकाओं पर चर्चा, जनवादी गीत चिंगारी का विमोचन, वर्तमान समय में महिला लेखकों की चुनौतियां, पढ़ने की संस्कृति और जन वाचन, युवा लेखक और वर्तमान परिवेश पर परिचर्चा होगी. तीसरे दिन भाषाओं के विकास में आपसी सहयोग एवं समन्वय से संभव विषय पर परिचर्चा तथा प्रो अर्चना सिन्हा स्मारक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. प्रेस वार्ता में तपन राय, सोमनाथ चौधरी, विश्वजीत गुप्ता, गायत्री आचार्य, हेमंत कुमार जायसवाल, विकास कुमार ठाकुर, सपन माजी, कल्याण कुमार घोषाल, दीपांकर बनर्जी, पार्थों सेनगुप्ता, अविनाश सिन्हा, गौतम आचार्य, संजय सेनगुप्ता, लीलामय गोस्वामी, मनोज मजूमदार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है