व्यवसायी संगठन जिला चेंबर की ओर से रविवार को न्यू टाउन हॉल में एक देश एक चुनाव पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में धनबाद जिले के सभी सामाजिक संगठन, एनजीओ, अधिवक्ता संघ, सभी व्यवसायी संघ आदि को आमंत्रित किया गया है. एक देश एक चुनाव पर मंथन होगा. सभी की सहभागिता के साथ एक देश एक चुनाव के पक्ष में राष्ट्रपति को पोस्टकार्ड भेजेगा. शुक्रवार को स्थानीय एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला महासचिव अजय नारायण लाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन के लागू होने से संसाधनों के साथ समय की भी बचत होगी, विकास तेजी से होगा. अलग अलग तिथियों में चुनाव होने से व्यापार प्रभावित होता है और व्यापारी पर सीधे तौर पर आर्थिक चोट पड़ती है. उन्होंने कहा धनबाद में लोकसभा का चुनाव हुआ और तीन माह बाद विधानसभा के चुनाव हुए. चुनाव में कृषि बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाये गये. इस कारण तीन माह कारोबार ठप रहा.जिला वरीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि भारत में 1951-52 से 1967 तक राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के लिए चुनाव एक साथ होते थे. यह चक्र टूट गया और वर्तमान में चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं. इसके काफी सरकारी व्यय होता है, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्यों में बाधा भी उत्पन्न होती है. मौके पर जिला वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, प्रदीप सिंह, देवाशीष पाल, जिला उपाध्यक्ष मनोरंजन सिंह, विकास कन्धवे, जिला संगठन सचिव श्रवण सिन्हा, शैलेश सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक विश्वकर्मा, कृष्णा खेतान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

